वेस्टइंडीज (West Indies)और पाकिस्तान (Pakistan)के बीच अगले महीने 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज (ODI series)खेली जानी है, लेकिन इससे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनातनी का माहौल है। अगस्त में अमेरिका और कैरेबियाई सरजमीं पर खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज को लेकर पाकिस्तान चाहता है कि दोनों सीरीजों को मिलाकर सिर्फ एक टी20 सीरीज खेली जाएगी, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस बात पर अड़ा है कि जो शेड्यूल है, उसी हिसाब से मैच आयोजित किए जाएं।
दोनों टीमों को 1 से 12 अगस्त तक अमेरिका और कैरेबियाई देशों में क्रमशः तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। इस कथित असहमति का मूल कारण पीसीबी का दूसरे चरण के तीनों मैचों को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बदलने का अनुरोध है। इस चर्चा में शामिल लोगों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कथित तौर पर केवल टी20 फॉर्मेट में मैच खेलने पर जोर दे रहा है। बोर्ड चाहता है कि वनडे सीरीज को भी टी20 सीरीज में बदल दिया जाए।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड यानी सीडब्ल्यूआई त्रिनिदाद में होने वाली सीरीज के दूसरे चरण को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वनडे फॉर्मेट में ही आयोजित करने के लिए उत्सुक है। यह स्वाभाविक भी है, क्योंकि वेस्टइंडीज – जो 2023 में भारत में हुए पिछले वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाया था – ज्यादा 50 ओवर के मैच खेलने के लिए उत्सुक है। सीडब्ल्यूआई ने क्रिकबज को बताया कि शेड्यूल को लेकर पीसीबी के साथ बातचीत जारी है।
सीडब्ल्यूआई के सीईओ क्रिस डेहरिंग ने बुधवार शाम आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के लिए सिंगापुर जाते समय बताया, “कार्यक्रम यथावत है और हम इस मामले पर पीसीबी के साथ बातचीत जारी रखेंगे।” उन्होंने यह भी पुष्टि की कि दोनों बोर्ड सिंगापुर में सम्मेलन के दौरान आगे भी विचार-विमर्श करेंगे। पीसीबी का रुख अधिक से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का है, क्योंकि अगले साल भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप होना है, लेकिन वेस्टइंडीज को भविष्य का ध्यान रखना है। अभी तक इस सीरीज का शेड्यूल ऐसा है कि 1, 2 और 4 अगस्त को फ्लोरिडा को लॉडरहिल में तीन टी20 मैच खेले जाएंगे और फिर तारोबा और त्रिनिदाद में 8, 10 और 12 को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।