Breaking News

टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया, दीप्ति शर्मा ने खेली बेजोड़ पारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women’s cricket team)ने इंग्लैंड (England)के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज(T20 Series) को अपने नाम किया। अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला बुधवार 16 जुलाई को साउथैम्पटन में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की।

भारतीय महिलाओं ने 4 विकेट से इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। सीरीज के पहले मैच में दीप्ति शर्मा की गेंदबाजी तो ज्यादा नहीं चली, लेकिन बल्ले से उन्होंने भारत को मैच जिताने में पूरी मदद की और वे प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, शुरुआत टीम की अच्छी नहीं रही, क्योंकि 20 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद कुछ साझेदारियां हुईं और टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 258 रनों तक पहुंच गई। 92 गेंदों में 83 रनों की पारी सोफिया डंकली ने खेली, जबकि 53 रन डेविडसन रिचर्ड्स ने बनाए। 41 रन कप्तान के बल्ले से आए। भारत के लिए 2-2 विकेट क्रांति गौड और स्नेह राणा को मिले, जबकि एक-एक सफलता अमनजोत कौर और श्री चरणी को मिली।

वहीं, जब टीम इंडिया 259 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत अच्छी मिली, जिसका नतीजा यह हुआ कि हर कोई योगदान देता चला गया और टीम ने 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर 4 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। 64 गेंदों में 62 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए, जबकि 48 रनों की पारी जेमिमा रॉड्रिग्स ने खेली। 36 रन प्रतिका रावल ने बनाए और स्मृति मंधाना ने 28 रनों की पारी खेली। 27 रन हरलीन देओल के बल्ले से आए और 20 रन अमनजोत कौर ने बनाए। अब दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स में 19 जुलाई को खेला जाएगा।