रिर्पोट : गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर (दैनिक संवाद)। अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन (भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति) डा0 रघुराज सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सहारनपुर मण्डल की विभागीय उपकर समीक्षा बैठक एवं निर्माण श्रमिकों को हितलाभ वितरण किया गया। बैठक में वर्ष 2018-19, 2019-2020, 2020-2021 एवं 2022-2023 में जनपदवार उपकर वसूली के आंकड़े प्रस्तुत किये गये। उपकर वसूली के सम्बन्ध में प्रस्तुत आंकडों के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली में लक्ष्य के सापेक्ष उपकर की वसूली न होने के सम्बन्ध में सहायक श्रमायुक्त मुजफ्फरनगर एवं शामली को निर्देश दिये गये कि लक्ष्य की सापेक्ष उपकर की वसूली पूर्ण की जाये तथा सभी विभागों से उपकर की ऑनलाइन फीडिंग करायी जाये।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि उपकर की ऑनलाइन फीडिंग हेतु सभी कार्यदायी संस्थाओं को यूजर आईडी बनवाते हुए उपलब्ध करा दी गयी हैं। परन्तु अभी तक सिर्फ राजकीय नलकूप विभाग, सिंचाई विभाग, नगर पंचायत अम्बेहटा, उ0प्र0 सेतु निगम द्वारा ही पोर्टल पर उपकर की फीडिंग की जा रही है। अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा उपकर की ऑनलाइन फीडिंग नहीं की जा रही है। अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग में चल रहे निर्माण कार्य स्थलों का प्रत्येक का पृथक-पृथक अधिष्ठान पंजीकरण एवं वहां पर कार्यरत श्रमिकों का पंजीकरण करायें तथा निर्माण लागत के सापेक्ष 1 प्रतिशत उपकर श्रम विभाग के बी0ओ0सी0डब्ल्यू बोर्ड के खाते में जमा करायें। उपकर जमा कराये जाने के उपरान्त उसकी ऑनलाइन फीडिंग भी अवश्य की जाये।
यदि प्रत्येक माह उपकर जमा नहीं कराया जाता है तो उस पर अगले माह 2 प्रतिशत ब्याज भी देय होगा। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उपकर जमा न कराये जाने को गम्भीरता से लिया जा रहा है। अतएव सम्बन्धित विभाग नियमानुसार उपकर जमा कराते हुए ऑनलाइन फीडिंग की जाये। सहायक श्रमायुक्त, मुजफ्फरगनर द्वारा अवगत कराया कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण जनपद मुजफ्फरनगर में हो रहा है। अब तक 64 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। अध्यक्ष महोदय द्वारा अवगत कराया कि अटल आवासीय विद्यालय मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। अत्एव विद्यालय का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से नियत समयावधि में पूर्ण किया जाये।
उप श्रमायुक्त, अलीगढ द्वारा समीक्षा में बताया कि निजी निर्माण इकाईयों के अधिष्ठान पंजीकरण इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में सहारनपुर मण्डल के किसी भी जनपद में नहीं हुए हैं तथा निरीक्षणों की संख्या भी अपेक्षित नहीं है। इस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दियेे गये कि सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारी इस सम्बन्ध में ध्यान देते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करें। योजनाओं में हितलाभ की जनपदवार समीक्षा में वर्ष 2021-22 में जनपद सहारनपुर में-316997 को हितलाभ, मुजफ्फरनगर में-6176 तथा शामली में-31734 को हितलाभ, वर्ष 2022-23 में सहारनपुर में-2529, मुजफ्फरनगर-1713, शामली में 488 लाभार्थियों को हितलाभ दिया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि योजनाओं के पात्र सभी श्रमिकों को हितलाभ दिया जाये।
कोई पात्र श्रमिक वंचित न रहे। बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा मण्डल के जिन अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया उनकी अनुपस्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि आगामी बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे। अन्त में अध्यक्ष महोदय द्वारा बोर्ड में पंजीकृत 05 निर्माण श्रमिकों को कन्या विवाह योजना के, 02 निर्माण श्रमिकों के आश्रितों को मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना तथा 01 को मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना का हितलाभ का स्वीकृति पत्र/एफ0डी0 वितरण किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, उप श्रमायुक्त, अलीगढ़ सियाराम, सहायक श्रमायुक्त मुजफ्फरनगर श्रीमती प्रतिभा तिवारी, सहायक श्रमायुक्त सहारनपुर अभिषेक सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शामली विप्लव दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मुजफ्फरनगर बालेश्वर, एस0एस0त्रिपाठी, के0पी0 सिंह, महीप सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सहारनपुर के अतिरिक्त बैठक में उपकर से सम्बन्धित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।