दस दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
विशेष संवाददाता श्रेयांश सिंह सूरज बाराबंकी।जिले के प्राथमिक विद्यालय सूर्यपुर में एकल विद्यालय के संयुक्त संच मवई व मोहम्मदपुर के आचार्य,आचार्यो का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण का समापन हुआ।इससे पूर्व सुबह में आचार्य,आचार्यो द्वारा एकल अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओ के द्वारा नारे के साथ भव्य तरीके से वृक्षारोपण व शिक्षा जागरूकता रैली निकाली गई।रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद विद्यालय प्रांगण आकर समाप्त हुई।प्रेम प्रकाश द्विवेदी संच उपाध्यक्ष द्वारा एकल विद्यालय के लिए मार्गदर्शन व सहयोग बड़े ही अच्छे तरीके से किया गया।
जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षा सबके लिए जरूरी है। बेटा-बेटी सबको शिक्षित बनाएं। बेटा और बेटी में फर्क न समझें।पूर्व विधायक प्रत्याशी अम्बरीश रावत,प्रमोद तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा,जिला पंचायत सदस्य रामसिंह वर्मा भुल्लन,क्रांतिकारी मानवाधिकार यूथ बिग्रेड उत्तर प्रदेश टीम से समाजसेवी आशीष सिंह,अनिल कुमार का मार्गदर्शन स्नेह प्रशिक्षण ले रहे कार्यकर्ताओ को पूर्व में प्राप्त हुआ।प्रशिक्षण पाए सभी आचार्य व आचार्यो को भगवा गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख राम नारायण,अंचल समिति अध्यक्ष नीरज शुक्ला सचिव राधेश्याम तिवारी,रामकुमार श्रीवास्तव,अभियान प्रमुख नैमिष सिंह,प्रशिक्षण प्रमुख राम मनोरथ यादव,संच उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश द्विवेदी अजय अवस्थी समेत अन्य उपस्थित रहे।