Breaking News

शोध में हुआ खुलासा: सेल्फी लेने की आदत आपको समय से पहले ही बना देगी बूढ़ा

आजकल सेल्फी की आदत लोगों में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यह हर किसी की लाइफ का हिस्सा बन चुकी है। यह अब सिर्फ युवाओं का ही नहीं बल्कि बढ़ती उम्र के लोगों का भी शौक बन चुका है। जब भी हम लोग किसी अच्छी सी जगह पर जाते है अच्छे-बुरे मुंह बनाकर सैल्फी लेने लगते है, जिसमें पाउट बनाकर सेल्फी लेना लड़कियों की आदत सी बन चुकी है।

शोध में हुआ खुलासा

स्किन डॉक्टर का मानना है कि स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन और लाइट सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा रही है। जब आप सैल्फी लेते है तो फोन से निकलने वाली रेडिएशन और लाइट चेहरे को जल्दी बूढ़ा बना देती है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां की समस्या आने लगती है।

फोन स्क्रिन से आने वाली ब्लू लाइट हमारे डीएनए को प्रभावित करती है, इसके बाद यह हमारी स्किन में जाती है। यह आपको लोगों की वाह-वाह बटौर कर देती है, वहीं कहीं न कहीं सेहत और स्किन को नुकसान पहुंचा रही है।