बेशक कोरोना की मार पूरे देश के सभी सेक्टरों पर पड़ रही है लेकिन इसी बीच फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। इसी सीजन के मद्देनजर रेलवे ने 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है। इन ट्रेनों को Festival Special नाम दिया गया है। ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर के बीच चलेंगी।
इन ट्रेनों के संचालन से अपने शहर, गांव जाने वालें लोगों को आसानी होगी। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के लिए अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें कुछ ट्रेनों का नियमित रूप से संचालन होगा जबकि कुछ को साप्ताह में तीन दिन या चार दिन चलाया जाएगा। इसके अलावा साप्ताहिक ट्रेनें भी चलेंगी।
रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इन ट्रेनों का किराया भी बाकी स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा। इन ट्रेनों में अधिक से अधिक एसी 3 टीयर कोच लगाए जाने की बात कही जा रही है। आइए देखते हैं इन 392 स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट-