Breaking News

नवरात्रि में राशियों के अनुसार इन मंत्रों का करें जाप तो बरसेगी खुशियां, जानिए क्या है आपका मंत्र

 इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है लिहाजा सभी राशियों के जातक इन तरीकों से मां दुर्गा की आराधना करें तो काफी फलदायी होगा। विदित है कि इस बार अमवास्या और नवरात्र में तकरीबन एक महीने का वक्त लग गा है लिहाजा ग्रहों की स्थिति के कारण राजयोग, सिद्धियोग समेत कई विशेष संयोग बन रहा है।

इस बार मां दुर्गा की होगी ये सवारी

प्रकांड विद्वानों के मुताबिक इस मर्तबा मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही है लिहाजा भविष्य के लिए कई संकेत मिलने लगे हैं। हालांकि मां घोड़े पर सवार होकर आ रही है, जो अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता है।

विदित है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने का विधान है लिहाजा सभी जातक अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का जाप करें तो हर कष्ट दूर हो सकते हैं और शुभ समाचार की प्राप्ति होगी लिहाजा सभी राशियों के जातकों को इन मंत्रों का जाप करना जरूरी है।

 इन मंत्रों का जरूर करें जाप

मेष राशि : ॐ ह्रीं उमा देव्यै नम:, ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:।

वृषभ राशि : ॐ क्रां क्रीं क्रूं कालिका देव्यै नम:।

मिथुन राशि : ॐ दुं दुर्गायै नम: ।

कर्क राशि : ॐ ललिता देव्यै नम: ।

सिंह राशि : ॐ ऐं महासरस्वती देव्यै नम: ।

कन्या राशि : ॐ शूल धारिणी देव्यै नम: ।

तुला राशि : ॐ ह्रीं महालक्ष्म्यै नम: ।

वृश्चिक राशि : ॐ शक्तिरूपायै नम: या ॐ क्लीं कामाख्यै नम: ।

धनु राशि : ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ।

मकर राशि : ॐ पां पार्वती देव्यै नम: ।

कुंभ राशि : ॐ पां पार्वती देव्यै नम: ।

मीन राशि : ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नम: ।