रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी की ओर से रिलायंस कंपनी के सभी कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजकर कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा गया है। सभी कर्मियों और उनके परिवार के टीकाकरण का खर्चा कंपनी देगी।
कंपनी ने कहा है कि कर्मचारियों के पति/पत्नी, माता-पिता और बच्चों के टीकाकरण का खर्च भी वही उठाएगी। कर्मचारियों को भेजे गए मेल में लिखा है, ‘आपके सहयोग से हम महामारी को पीछे छोड़ देंगे। तबतक लापरवाही न बरतें। अत्यंत सुरक्षा और स्वच्छता संबंधी सावधानी बरतते रहें। हम इस सामूहिक लड़ाई के अंतिम पड़ाव में हैं। हमें साथ में जीतना चाहिए और हम जीतेंगे।’
इससे पहले साल 2020 के रिलायंस फैमिली डे पर चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने यह आश्वासन दिया था कि जैसे ही भारत में वैक्सीन को मंजूरी मिलेगी, रिलायंस अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को टीका लगवाएगा।
बता दें कि 16 जनवरी से भारत में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है।
मेल के आखिर में लिखा है, ‘कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा।’