उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब तक शुक्रवार को छु्ट्टी रहती थी. लेकिन जल्द ही यह प्लान किया जा रहा है कि छुट्टियां शुक्रवार की जगह रविवार को हो जैसे सरकारी स्कूलों में होती हैं. मंलगवार को हुई मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में एक समान ड्रेस कोड और शुक्रवार के बजाय रविवार को साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू किए जाने का प्रस्ताव लाया गया है.
मदरसा शिक्षा परिषद में रखे गए प्रस्ताव पर मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य कमर अली ने कहा कि हम मदरसों में एक समानता चाहते हैं. हमारा मानना है कि मदरसों में भी स्कूलों जैसे पढ़ाई और छुट्टी हो. बता दें कि इस बारे में आखिरी फैसला मदरसा शिक्षा परिषद के जनवरी में होने वाले बोर्ड में लिया जाएगा.