Breaking News

यूक्रेन को दो देशों में बांटना चाहते हैं पुतिन, लेकिन हम होने नहीं देंगे: राष्ट्रपति जेलेंस्की

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 33वें दिन भी जंग (Ukraine Russia War) जारी है। कई देशों की मध्यस्थता के बावजूद दोनों में से कोई देश झुकने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (Turkish President Rajab Tayyip Erdogan) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) के साथ टेलीफोन पर बात की और यूक्रेन में संघर्षविराम की अपील की। इस बीच, रूस के साथ बातचीत कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने रविवार को अहम जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने आज आमने-सामने मुलाकात करने का फैसला किया है।

यूक्रेन(Ukraine) के एक शीर्ष अधिकारी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की(President Zelensky) के हवाले से कहा कि रूस कोरियाई परिदृश्य के तहत देश को उत्तर और दक्षिण कोरिया की तरह विभाजित करने की कोशिश कर रहा है।