कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह खत्म हो गया है. इस बार ममता कैबिनेट में पुराने नेताओं के साथ कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है.

ममता कैबिनेट की ताजपोशी
नई कैबिनेट में 19 राज्य मंत्रियों सहित कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली. अमित मित्रा, सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, ज्योति प्रिया मलिक, मोलोय घटक, अरूप बिस्वास, डॉ. शशि पंजा और जावेद अहमद खान समेत 24 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी को राज्यमंत्री बनाया गया है.