Breaking News

कोरोना से मिली थोड़ी राहत, 24 घंटे में 3.66 लाख नए केस आये सामने, 3748 की गई जान

देश में कोरोना (Coronavirus in India) की दूसरी लहर की रफ्तार में थोड़ी कमी आई और पिछले 24 घंटे में 3.66 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि लगातार 4 दिनों से 4 लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे थे। साथ ही कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है और पिछले 24 घंटे में 4 हजार से कम लोगों की कोरोना से जान गई है।

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 66 हजार 499 लोग कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस बीच 3748 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 410 हो गई है, जबकि 2 लाख 46 हजार 146 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों की मानें तो भारत में अब तक कोरोना वायरस से 1 करोड़ 86 लाख 65 हजार 266 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में ठीक होने की दर में कमी आई है और यह 82 प्रतिशत पहुंच चुकी है। साथ ही सक्रिय केस लगातार बढ़ रहे हैं और भारत में 37 लाख 50 हजार 998 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 16 फीसदी से अधिक है।

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है, इससे पहले पिछले 4 दिनों से लगातार 4 लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे थे। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, 9 मई को देशभर में 4.03 लाख नए केस सामने आए थे और 4092 लोगों की जान चली गई थी। 8 मई को 4.01 लाख नए मामले सामने आये थे और 4187 लोगों की जान चली गई थी। वहीं 7 मई को 4.14 लाख नए मामले और 3915 लोगों की जान गई थी, जबकि 6 मई को 4.12 नए मामले आए थे और 3980 लोगों की जान चली गई थी।