Breaking News

बेलगाम हुआ कोरोना, 24 घंटे में आए 93,249 नए केस, 513 की मौत

देश में कोरोना (Corona Cases in India) के नए मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना (Corona) के संक्रमण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब एक दिन में 90 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आने लगे हैं. कोरोना से बार फिर महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित दिख रहा है महाराष्ट्र है। महाराष्‍ट्र में एक दिन में कोरोना के 49,447 सबसे ज्‍यादा नए मामले सामने आए. वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 93,249 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 513 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 हो गई है.

स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 1 करोड़ 16 लाख 29 हजार 289 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 6 लाख 91 हजार 597 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 64 हजार 623 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,66,716 कोरोना जांच की गई है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नए मामले सामने आए जो कि अभी तक एक दिन सामने आये सबसे अधिक मामले हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 55,656 हो गई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं. इससे पहले, 17 सितंबर, 2020 को, महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 24,619 नये मामले सामने आये थे.

दिल्ली में 6 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 3567 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,72,381 हो गई है. संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,060 हो गई. पिछले कुछ दिनों से मामलों में बढ़ोतरी के बीच एक दिन पहले संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी जो बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गई है.

केरल में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,541 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1,660 मरीज स्वस्थ हुए, जिसके साथ ही अबतक 11,00,186 लोग इस संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि प्रदेश में 2,541 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही इस महामारी के कुल मामले 11,32,431 हो गए तथा 12 मरीजों की मौत हो जाने बाद इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,658 हो गई है.राज्य में फिलहाल 27,274 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है.