Breaking News

बचपन में पड़ोसी का झूठा खाना खाने पर मजबूर थी राखी, आज जीती है लग्जरी लाइफ

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के लिए आज स्पेशल दिन है। आज राखी सावंत का बर्थडे है। राखी सावंत का जन्म 25 दिसंबर 1978 को मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड में रहते हुए राखी सावंत ने तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है। वह अकसर अपने बयानों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती है। इतना ही नहीं, राखी सावंत अपनी कॉन्ट्रोवर्सी के लिए भी जानी जाती है। जिस वजह से वह हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। इन सब चीजों से साफ है वह आज के मजेदार लाइफस्टाल जीती है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब राखी सावंत आम जिंदगी गरीबी में गुजारी है। जिसका खुलासा राखी ने एक इंटरव्यू में किया था।

गरीबी में बिताया बचपन
राखी सावंत एक बार राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में आई थी। इस दौरान राखी ने अपने बचपन से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई खुलासे किया। उन्होंने शो में बताया कि बचपन में उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। राखी सावंत ने कहा कि, ‘हाथ कापते है मेरे राजीव। सच्चाई बताना दिल गंवारा नहीं करता। बहुत गरीबी मैंने देखी। इतनी गरीबी कि जब मैं मेरी मां के पेट में थी तो मेरी मां खाना ईंट-पत्थर पर बनाती थी। इतने गरीब परिवार से हूं। मां कहती हैं कि जब तुम छोटी थी तो हमारे पास खाना नही था। कहती हैं पड़ोसी लोग खाना फेंकते थे उसमें से तुम लोग खाना उठाकर खाते है। मेरी मां हॉस्पिटल में आई थी मुश्किल से खाना मिलता था।’

बचपन में खाई मार
इसके आगे उन्होंने कहा, ‘जब मैं बड़ी हुई तो मां को कहती थी कि मां मुझे स्कूल जाना है। तो वो कहती थी हां जाएंगे। मुझे अपनी हिस्ट्री बताना अच्छा नहीं लगता हूं।’ वहीं, शो में राखी सावंत अपने सपनों की बात करती है। वह कहती है कि, ‘बचपन से ही मुझे एक्टिंग, डांस का बहुत शौक था लेकिन मेरे खानदान में ये बिल्कुल पसंद नहीं था। मामा मुझे बहुत पीटते थे क्योंकि मेरे खानदान में ये नहीं देखते कि खाना है या नहीं है, लड़की को नाचना नहीं चाहिए। मैंने अपनी जिंदगी में इतनी मार खाई है ना क्या बताउं। मेरी पूरे शरीर पर टांके है आगे बढ़ने के लिए। ऐसी परिस्थिति में मैं बड़ी हुई हूं। मेरे पापा मुंबई पुलिस में कान्सटेबल थे। मैं अपनी मेहमत से आई हूं।’

कोई नहीं गॉडफादर
राखी सावंत कहती है, ‘मेरा कोई गॉडफादर नहीं था त मैं इंडस्ट्री में कैसे आउं। मैं क्या करूं। पढ़ाई नहीं थी। मुझे उस वक्त उतनी अक्ल नहीं थी। मेरे पेरेंट्स को तो बस ये ही था कि बच्चियां बड़ी हों और शादी कर दो। मैंने कहा मुझे शादी नहीं करनी। मैं घर से भाग गई थी। मेरे पापा ने मुझसे रिश्ता तोड़ दिया था।’ वहीं इंडस्ट्री में आने पर राखी ने कहा, ‘जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो मुझे कुछ नहीं पता था। बस इतना था कि काम करना है। ऑडिशन के लिए जाती थी बोलती थी ले लो एक्टिंग करूंगी। लेकिन मुझे एक्टिंग आती ही नहीं थी। हीरोइन बनना चाहती थी।। मैं प्रोड्यूसर्स के पास फोटो लेकर गई थी तो अंदर से रूम लॉक कर देते थे। मैं कैसे अपनी जान बचाकर भागती थी, मुझे पता है नीरू से राखी सावंत बनने का सफर काटों भरा रहा है।’

गुपचुप तरीके से की शादी
बता दें कि पिछले साल ही राखी सावंत की गुपचुप तरीके से शादी की बात सामने आई थी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वह शादी कर चुकी है। जिसकी तस्वीरें भी वह कई बार शेयर कर चुकी है। जिसमें वह वेडिंग गाउन में नजर आ रही है। तो वहीं, दूसरी तस्वीरों में राखी दुल्हन बनी इंडियन स्टाइल में भी दिख रही है लेकिन अब तक राखी का पति दुनिया के सामने नहीं आया है। जिस वजह से हमेशा राखी की शादी सुर्खियों में रहती है।