Breaking News

पीएम मोदी ने महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने त्रिपुरा (Tripura) के अगरतला (Agartala) में आज महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग (Integrated Terminal Building) का उद्घाटन किया. बिल्डिंग के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने पूरे इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन का गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) भी मौजूद रहे. लगभग 450 करोड़ की लागत से तैयार हुआ महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट टर्मिनल (Maharaja Bir Bikram Airport) 30,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है.

इतना ही नहीं, नया भवन एडवांस फैसिलिटीज से लैस है और इसमें लेटेस्ट आईटी नेटवर्क-इंटीग्रेटेड सिस्टम का भी सपोर्ट है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह बिल्डिंग 20 चेक-इन काउंटर और चार-यात्री बोर्डिंग ब्रिज से लैस है. पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर लोकल आर्ट फॉर्म्स, उन्नावकोटि पहाड़ियों की पत्थर की मूर्तियां, चबीमुरा रेप्लिका और लोकल बैंबू आर्ट भी देखने को मिलेगा. यही नहीं, इसके अलावा, त्रिपुरा एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल में 10 इमिग्रेशन काउंटर, छह एयरक्राफ्ट पार्किंग बे के लिए एप्रन, पांच कस्टम काउंटर, चार-यात्री बोर्डिंग ब्रिज और यहां तक ​​कि एक हैंगर भी होगा.