देश में रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के 94 नए मामले सामने आए. इसके बाद इस वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 1525 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के नए मामलों को दर्ज किया गया है.
मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए 560 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं. ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (Omicron Variant in Maharashtra) और दिल्ली (Omicron Variant in Delhi) में सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 27,553 नए मामले सामने आए हैं.