Breaking News

पटना में बड़ा हादसा: गंगा नदी में 17 लोगों से भरी नाव पलटी, छह अभी भी लापता

पटना के बाहरी इलाके में रविवार को एक नाव पलट गई। नाव में सवार छह लोग लापता हैं। बाढ़ के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) शुभम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक ही परिवार के 17 सदस्य गंगा नदी पार करने के लिए नाव पर सवार हुए थे।

कुमार ने बताया, नाव नदी के बीच में पलट गई। स्थानीय नाविकों ने 11 लोगों को बचा लिया, लेकिन छह लोग अब भी लापता हैं। यह दुर्घटना बाढ़ के उमानाथ घाट पर हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित नालंदा जिले के मालती गांव के एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिला प्रशासन ने घटना की जानकारी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को दे दी है। लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान जारी है।

गंगा दशहरा के अवसर पर दूर-दराज के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में पवित्र स्नान करने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई श्रद्धालु स्नान के लिए नावों से नदी की दूसरी ओर गए थे। उन्हीं में से एक नाव नदी के बीच में पलट गई।