तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विपक्षी NDA गठबंधन (Opposition NDA alliance) में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है। हफ्ते भर में दूसरी बार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam- AIADMK) के पार्टी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) ईके पलानीस्वामी (ईपीएस) (EK Palaniswami – EPS) ने कहा है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी रुख को दोहराते हुए ज़ोर देकर कहा है कि द्रविड़ समुदाय का यह प्रमुख दल गठबंधन सरकार के विचार के आगे झुकने वाला कोई आसान विकल्प नहीं है।
पलानीस्वामी ने अन्नाद्रमुक के भाजपा के साथ सत्ता साझा करने को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) और द्रमुक के सहयोगियों की आलोचना का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, “हम कोई आसानी से धोखा खाने वाले नहीं हैं। अन्नाद्रमुक अपने दम पर सरकार बनाएगी और बहुमत हासिल करेगी। हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे, लेकिन अपनी शर्तों पर। अगर हमारी मर्ज़ी हो, तो हम गठबंधन करेंगे और अगर नहीं, तो नहीं। हमें किसी भी बात की चिंता या परेशानी नहीं है।”
CM स्टालिन पर भी कसा तंज
उन्होंने दावा किया कि अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को बुखार आ गया है। उन्होंने कहा, “अन्नाद्रमुक गठबंधन का नेतृत्व कर रही है और पार्टी 210 से ज़्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी क्योंकि कुछ और पार्टियाँ हमारे साथ आने वाली हैं।” उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि द्रमुक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध सभी दलों को एक छतरी के नीचे आना होगा और इसके लिए अन्नाद्रमुक और भाजपा एक साथ आए हैं। चुनाव परिणाम द्रमुक के लिए एक बड़ा झटका होगा और इसे छिपाने के लिए स्टालिन ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि द्रमुक के विपरीत, अन्नाद्रमुक वंशवादी शासन के पक्ष में नहीं है।
पहले भी कह चुके, अपने दम पर बनाएंगे सरकार
बता दें कि इससे पहले बुधवार (16 जुलाई) को भी पलानीस्वामी ने कहा था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भले ही गठबंधन की जीत हो लेकिन वह अपने दम पर ही सरकार बनाएंगे और खुद मुख्यमंत्री बनेंगे। इससे पहले अप्रैल में भी वह इसी तरह का बयान दे चुके थे लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि गठबंधन की जीत होने के बाद मुख्यमंत्री AIADMK से ही होगा लेकिन चेहरा पलानीस्वामी नहीं होंगे।
अन्नामलाई ने भी दिखाया सख्त रुख
पलानीस्वामी के बुधवार को दिए बयान के बाद भाजपा नेता अन्नामलाई ने भी गठबंधन में खटपट को तब हवा दे दी, जब उन्होंने कह डाला कि तमिलनाडु में अगली सरकार तो गठबंधन ही बनाएगी, भले उसमें AIADMK साथ रहे या नहीं रहे। इससे स्पष्ट है कि गठबंधन में सबकुछ सामान्य नहीं है।