बिहार विधानसभा मानसून सत्र को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है. 21 जुलाई से सत्र की शुरुआत होगी. पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के संबोधन के बाद सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश होगा. इसके अलावा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान स्वीकृत अध्यादेश की प्रति भी सदन पटल पर रखा जाएगा. पहले दिन शोक प्रस्ताव भी पढ़ा जाएगा

22 और 23 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे. इसके अलावा जो भी राजकीय कार्य होंगे, उसे भी नीतीश सरकार निपटाएगी. इस बार 7 से 8 विधेयक पेश किए जाएंगे. नीतीश सरकार इस सत्र में कौशल विश्वविद्यालय के गठन से संबंधित विधेयक और श्रम संसाधन विभाग की सामाजिक सुरक्षा सहित तीन विधेयक लाने वाली है.
24 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और उसके बाद विनियोग विधेयक पेश होगा. अंतिम दिन 25 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. 21 जुलाई को छोड़कर चार दिन प्रश्न काल, ध्यानाकर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का सरकार की तरफ से उत्तर भी दिया जाएगा.