Breaking News

महागठबंधन का मतलब अफवाहों का बाजार, NDA सरकार के विकास से घबराई विपक्ष: नितिन नवीन

बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रही है। जहां एक ओर हम विकास का नया इतिहास लिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मुद्दाविहीन विपक्ष अफवाहों और भ्रम फैलाने की राजनीति में जुट गया है।

उन्होंने कहा कि चाहे वह पहलगाम आतंकी हमला हो, ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा हो, या बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मुद्दा, इन सभी संवेदनशील विषयों पर विपक्ष ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर अफवाहों का जाल बिछाया है, जिससे उनकी जिम्मेदारीहीन राजनीति उजागर हो रही है।

नितिन नवीन ने हाल ही में घोषित हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना, किसानों को समय पर खाद और बीज की उपलब्धता, युवाओं को रोजगार और कौशल विकास, तथा महिलाओं के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रमों का ज़िक्र करते हुए कहा कि “सरकार हर मोर्चे पर जनता की उम्मीदों पर खरी उतर रही है और बिना शोर-शराबे के ज़मीन पर काम कर रही है।

विपक्ष की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने दशकों तक बिहार को अंधकार, अपराध और पिछड़ेपन में झोंक दिया, वही लोग आज विकास के कामों पर उंगली उठा रहे हैं। जनता सब देख रही है और समय आने पर करारा जवाब देगी। मानसून सत्र में गठबंधन को जो सवाल पूछने हैं वह पूछें, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि अब सवाल सिर्फ सरकार से नहीं, बल्कि उस प्रत्येक नागरिक से भी होगा जिसने इस बदलते हुए भारत और बिहार पर भरोसा जताया है। NDA सरकार के विकास से घबराया हुआ है विपक्ष और महागठबंधन का मतलब साफ है अफवाहों का बाजार ।

अंत में, उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि “सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें, झूठे प्रचार और राजनीतिक अफवाहों से सावधान रहें, और विकास की इस रफ्तार में भागीदार बनें। विपक्ष की यह रणनीति सिर्फ सदन को नहीं, बल्कि जनता की समझ और विश्वास को चुनौती देने का प्रयास है, जिसे बिहार की जागरूक जनता कभी सफल नहीं होने देगी।