रिर्पोट :- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
देवबंद। करौली, खारखोन सहित विभिन्न स्थानों पर राम नवमी शोभा यात्रा पर वर्ग विशेष द्वारा पथराव की घटना पर रोष प्रकट करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती पूनम कौशिक ने कहा कि ऐसी घटनाए महज संयोग नहीं, बलिक एक प्रयोग है। ऐसी घटनाओं को देश और समाज विरोधी तत्वों द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया जा रहा है ताकि भारत में सामाजिक ताने- बाने को छिन्न-भिन्न किया जा सके।
अब समय आ गया है कि इन जेहादी सोच वाले तत्वों को देश से बाहर किया जाए तथा सरकार को इन तत्वों को कडी सजा देनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं का पुनरावृत्ति न हो सके। जहाँगिरीपुरी दिल्ली में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव, आगाजनी की घटना की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा नेत्री श्रीमती रीतू सिंह ने कहा कि राम-हनुमान के देश में राम और हनुमान का नाम लेना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। जेहादी सोच और धार्मिक कट्टरता इसके लिए जिम्मेदार है। गंगा-जमुना तहजीब के कथित ठेकेदार ऐसी सोच और कट्टरता के पोषक है। क्या सामाजिक समरसता और गंगा-जमुना तहजीब निभाने की जिम्मेदारी सिर्फ एक वर्ग की है। दूसरा वर्ग शोभायात्रा का स्वागत फूलों से करने की बजाए उस पर पथराव करके कौन सी जेहादी मानसिकता का परिचय दे रहा है। समाज और देशविरोधी ऐसी जेहादी सोच को जड से खत्म कर देना चाहिए।