Breaking News

कोरोना की नहीं थम रही रफ्तार, 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा मामले, इतने लोगों की चली गई जान

 भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से पांव पसारती जा रही है, जिससे देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। हालात इतने बेकाबू हैं कि बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन और बेड की कमी के चलते भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आखिरी 24 घंटे की बात करें तो करीब 4 लाख से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, ऐसा लगातार तीसरे दिन देखने को मिला है। दूसरी मरने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। आखिरी 24 घंटे में 4200 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मरने वालों का आंकड़ा एक दिन में अभी तक सबसे ज्यादा है।  देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है।

– पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस 4,01,217

 पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें 4,194

– देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,18,86,556

– देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,79,17,013

– देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2,38,265

देश में बेकाबू कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है. जबकि कोविड-19 महामारी से मरने वालों की दर 1.09 फीसदी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी।

महाराष्ट्र में कोरोना से मचा हाहाकार देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है. राज्य में कोरोना महामारी के चलते मृतकों की संख्या कम नहीं हो रही है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना से 898 लोगों की मौत हुई, जबकि राज्य में एक दिन में कोरोना के 54 हजार 22 नए केस आए हैं. इस दौरान 37 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज/ठीक हुए हैं।