Breaking News

एक्शन में Yogi सरकार! मंत्रियों के कामकाज के लिए तैयार किया प्लान, अब चार दिन लखनऊ और तीन दिन जिलों में रहेंगे मंत्री

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने और दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक्शन में है. अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के कामकाज के लिए प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत अब योगी कैबिनेट के मंत्री केवल चार दिन लखनऊ (Lucknow) में रहेंगे और बाकी तीन दिन वह अपने जिलों में रहेंगे और जनता की समस्याओं का निस्तारण करेंगे. वहीं सीएम योगी (CM Yogi) राज्य के सभी मंत्रियों को दिए गए लक्ष्यों को अगले 100 दिन में करने करने का निर्देश पहले ही दे चुके हैं.

फिलहाल राज्य में योगी सरकार का पूरा फोकस लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने में है और सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही मंत्रियों को सौ दिन, छह महीने और सालवार लक्ष्य तय कर काम करने का लक्ष्य दिया है. वहीं अब सीएम योगी ने मंत्रियों के लिए काम करने की व्यवस्था भी तैयार की है और इसके तहत कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर आम तौर पर सभी मंत्री सप्ताह में चार दिन लखनऊ में रहकर विभागीय कार्य देखेंगे और बाकी तीन दिन वह जिलों में रहेंगे और जनता की समस्याओं को सुनेंगे. सीएम योगी ने इसके लिए मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए हैं और कहा कि जनता की आकांक्षाओं पर सरकार को खरा उतरना है. सीएम ने साफ कहा है कि बैठक या निरीक्षण में जाने के बाद वापस न लौटें और उस जिले में रात भर रुकें. जनता से प्रतिक्रिया प्राप्त करें और जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बैठक करें.

ये है योगी कैबिनेट के मंत्रियों के लिए नई व्यवस्था

सीएम योगी ने मंत्रियों के लिए नई व्यवस्था तय की है और इसके हर मंत्री को सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को राजधानी में रहकर विभागीय कार्यों को निपटाना होगा. वहीं वल सोमवार को लखनऊ में जनता से मिलकर शिकायत पर सुनवाई करेंगे. जबकि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है और उस दिन वह जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे. जबकि बुधवार और गुरुवार को अपने कार्यालयों में बैठेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने कैंप ऑफिस के बजाय मंत्रियों को अपने कार्यालयों में जनता, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से मिलने की सलाह दी है. वहीं इसके साथ ही शुक्रवार को मंत्रियों को जिलों में रहना है, जिन जिलों का उन्हें प्रभारी नियुक्त किया गया है.

मिशन-2024 पर है योगी सरकार का फोकस

असल में योगी आदित्यनाथ सरकार का पूरा फोकस मिशन 2024 पर है और वह कैबिनेट के सहयोगियों से साफ कह चुके हैं कि राज्य में सरकार के पांच साल के वादों को अगले दो साल में पूरा करना करना है और उसके बाद आगे के लक्ष्यों को तय किया जाएगा. देश में 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं और योगी सरकार का पूरा ध्यान तब तक पार्टी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने पर है.