‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर देश्व्यापी बहस शुरू हो गई है. कई राज्यों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी मुख्य सचिव को राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर निर्देश दिए. इसके बाद उत्तराखंड में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जा सकता है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर वहां हुए अत्याचार और उनके पलायन की त्रासदी को दिखाया गया है. भाजपा शासित 7 राज्य अब तक इस फिल्म को टैक्स फ्री कर चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बात की है. दस दौरान उन्होंने फिल्म की तारीफ की और इसके बाद मुख्य सचिव को प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने के निर्देश दे दिए. एक ट्वीट के माध्यम से धामी ने बताया कि उन्होंने निर्देशक अग्निहोत्री से कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार को बेहतरीन निर्देशन के साथ फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करने पर बधाई दी है.