Breaking News

इंटरनेट पर फिल्म RRR के ट्रेलर ने मचाई धूम, 24 घंटो में 5 करोड लोगो ने देखा

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी पैन इंडिया की फिल्म RRR के ट्रेलर ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में आए ट्रेलर को 24 घंटे में ही 5 करोड़ 11 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इनमें भी 40 मिलियन व्यूज केवल हिंदी और तेलुगु में आए ट्रेलर को मिले हैं। फिल्म के हिंदी ट्रेलर को 19.80 मिलियन, तेलुगु ट्रेलर को 20.45 मिलियन, कन्नड़ ट्रेलर को 5.2 मिलियन, तमिल ट्रेलर को 3.25 मिलियन और मलयालम ट्रेलर को 2.42 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

साथ ही ये पहली भारतीय फिल्म भी बन गई है, जिसके ट्रेलर ने महज 24 घंटों में 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं। इसके चलते इस ट्रेलर के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना बन गई है।

फिलहाल सबसे ज्यादा देखे गए ट्रेलर का रिकॉर्ड कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर के नाम है। केजीएफ चैप्टर 2 ने ऋतिक रोशन और टाइगर की फिल्म वॉर का रिकॉर्ड तोड़ा था। आइए जानते हैं सबसे ज्यादा देखे गए 5 ट्रेलर कौन से हैं, जिन्हें अब RRR का ट्रेलर पछाड़ सकता है-

 

 

1. केजीएफ चैप्टर 2

केजीएफ के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद से ही दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म कोविड-19 के चलते पिछले कई महीनों से पोस्टपोन हो रही थी, लेकिन जब इसका टीजर आया तो फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं था। टीजर ने रिलीज के महज 2 दिनों में ही 100 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए थे। इस टीजर को 11 महीने पहले जनवरी 2021 में रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 228,161, 229 व्यूज और 9 मिलियन लाइक्स मिले हैं।

2. वॉर

साल 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर स्टारर फिल्म वॉर के पास सबसे ज्यादा देखे गए बॉलीवुड ट्रेलर का रिकॉर्ड है। 2 साल पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर को 131,463,435 व्यूज और 1.8 मिलियन लाइक्स मिले हैं। ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट रही थी, जिसने 487 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

3. बागी 3

अहमद खान के निर्देशन में बनी बागी 3 का ट्रेलर भी अब तक सबसे ज्यादा देखे गए ट्रेलर में शामिल है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 138 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर 124,689,200 व्यूज और 1.9 मिलियन लाइक्स मिले हैं।

4. जीरो

शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो के ट्रेलर ने 123,213,945 व्यूज हासिल किए थे, जबकि ये फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। इसके ट्रेलर को 2 मिलियन लाइक्स मिले थे। ये फिल्म शाहरुख खान और अनुष्का की आखिरी फिल्म थी।

5. बाहुबली 2ः द कॉन्क्लूजन

बाहुबली- द बिगनिंग के बाद फैंस ने फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए 2 साल का लंबा इंतजार किया था, इसका सीधा असर बाहुबलीः द कॉन्क्लूजन का ट्रेलर आने पर देखने को मिला था। ट्रेलर को 121,512,071 व्यूज मिले थे। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गूबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया लीड रोल में थे। 250 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने 1800 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जो अब तक का रिकॉर्ड है।