Breaking News

सहारनपुर : मिशन शक्ति – ‘मुबारक हो बेटी हुई है’ थीम पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

रिर्पोट :- गौरव सिंघल,वरिष्ठ संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल। मिशन शक्ति- ‘‘नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन‘‘ अभियान के तहत ‘‘मुबारक हो बेटी हुई है‘‘ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालिकाओं के स्वास्थ्य के प्रति उनकी माताओं को जागरूक रहने, नियमानुसार टीकाकरण कराने तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं-कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वन्दन योजना तथा जननी सुरक्षा योजना से लाभान्वित करने के लिए जागरूक किया गया तथा आवेदन कराये गये। जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती आशा त्रिपाठी द्वारा इलाहीपुरा, हकीकत नगर में संयुक्त रूप से कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ  किया गया।
पुष्पेन्द्र सिंह ने विगत 06 माह में जन्म लेने वाली 50 नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट(बेबी शाॅप, बेबी आॅयल,  बेबी पाउडर, मच्छरदानी, तोलिया व बैग) प्रदान करते हुए उनके घरों पर बेटी के पहचान के लिए नेम प्लेट व बेटियों की माताओं को बधाई पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती आशा त्रिपाठी ने नवजात बालिकाओं की माताओं को जागरूक करते हुए पूरक आहार दिये जाने तथा बालिकाओं को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक किया गया व माताओं को उनके खान-पान के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती(डाॅ0) अनीता सोनकर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगर ने सम्बोधित करते हुए नियमित टीकाकरण व नियमित स्तनपान कराने हेतु जागरूक करते हुए स्तनपान से होने वाले फायदों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उक्त आँगनबाड़ी केन्द्र पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाते हुए पात्र महिलाओं व बालिकाओं आवेदन पत्र भरवाये गये। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम के तहत आँगनबाड़ी केन्द्रों पर गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगवाये गये व जन सामान्य के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के विषय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास पूर्ण करने वाली गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तथा उन्हें गर्भावस्था के दौरान स्वस्थ एवं पोषक आहार लेने तथा अन्य पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी देखभाल तथा सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में गर्भावस्था के दौरान एनीमिया से बचाव के लिए स्वस्थ व्यवहार अपनाने आयरन की गोलियों का सेवन करने कम से कम 2 घंटे आराम करने एवं अन्य आवश्यक परामर्श दिए गए।
वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों श्रीमती अलका, श्रीमती विनीता, श्रीमती कविता, श्रीमती अंजना, श्रीमती शशि, श्रीमती बेबी कपिल,श्रीमती बबीता, श्रीमती उमा एवं श्रीमती संयोगिता द्वारा अपने.अपने क्षेत्र के लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं एवं सेवाओं से लाभान्वित करने हेतु कार्य करने का संलल्प लिया। इस अवसर पर श्रीमती नेहा शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र, सहारनपुर द्वारा 181 महिला हेल्प लाइन, सखी-वन स्टाॅप सेन्टर, निराश्रित महिला पेंशन योजना, कन्या भू्रण हत्या रोकथाम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। श्रीमती रूपा हरित जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र ने सम्बोधित करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य, पोषण, पूरक आहार की जानकारी प्रदान करते हुए सखी-वन स्टाॅप सेन्टर द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के विषय में बताया गया। उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम में श्रीमती अरूणा चौधरी मुख्य सेविका, श्रीमती रोबिन सैनी, जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र, सहारनपुर व सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्री व सहायिकाएँ तथा अधिक संख्या नवजात बालिकाओं की माताएँ उपस्थित रही।