Breaking News

रूस ने पैसे निकालने को लेकर अपने ही लोगों पर लगाई रोक! 6 महीने तक सेंट्रल बैंक से 10,000 डॉलर ही निकाल सकेंगे लोग

सेंट्रल बैंक ऑफ रूस (Central Bank of Russia) ने बुधवार को कहा कि रूस ने नागरिकों द्वारा विदेशी मुद्रा खातों (Foreign Currency Accounts) से फॉरेन करेंसी निकालने पर सीमा निर्धारित करने का फैसला किया है. रूस  के सैंट्रल बैंक ने मंगलवार को घोषणा की कि विदेशी मुद्रा खातों वाले नागरिकों को 9 सितंबर तक 10 हजार डॉलर से ज्यादा निकालने की इजाजत नहीं दी जाएगी यानी लोग सेंट्रल बैंक से 6 महीनों तक केवल 10 हजार डॉलर तक ही निकाल सकेंगे. CBR ने एक बयान में कहा कि ग्राहक के बैंक अकाउंट में चाहे कोई भी विदेशी मुद्रा हो, लेकिन निकासी केवल यूएस डॉलर में ही की जाएगी.

सीबीआर ने बयान में कहा, ‘9 मार्च से 9 सितंबर 2022 यानी 6 महीनों तक, रूस के बैंक ने विदेशी मुद्रा जमा करने या नागरिकों द्वारा अंकाउंट से कैश निकालने को लेकर एक प्रक्रिया स्थापित की है. विदेशी मुद्रा खातों या जमाराशियों पर सभी ग्राहकों के धन को डिपोजिट करेंसी में सहेजा जाता है. ग्राहक 10,000 अमेरिकी डॉलर तक कैश निकाल सकते है. जबकि शेष धनराशि निकासी के दिन बाजार दर पर रूबल (Rubles) में निकाली जा सकेगी.

कई देशों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने से नाराज रूस

सीबीआर ने कहा, ‘रूसी बैंकों में लगभग 90 प्रतिशत विदेशी मुद्रा खाते 10,000 अमरीकी डालर की राशि से ज्यादा नहीं होते हैं. विदेशी मुद्रा जमा या खातों के 90 प्रतिशत धारक अपने धन को पूरी तरह से कैश में प्राप्त करने में सक्षम होंगे. बयान में आगे कहा गया है कि नए नियम लागू होने के दौरान बैंक नागरिकों को विदेशी कैश नहीं बेचेंगे. सीबीआर ने कहा कि रूस में डॉलर की आमद पर पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के कारण यह विशेष उपाय लाए गए हैं.