Breaking News

युद्ध के बीच यूक्रेन से निकालने पर पाकिस्तान की महिला ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, बोली- बड़ी मुश्किल हालत में थी

एक पाकिस्तानी महिला ने यूक्रेन से निकाले जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वे वहां पर बड़ी मुश्किल हालत में थीं. ऐसे में जिस तरह का उनकी मदद की गई, उसके लिए वह धन्यवाद देना चाहती हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ब्रिटेन की संसद में कहा- रूस को आतंकवादी देश घोषित करें

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस के हमले के बाद मंगलवार को ब्रिटेन के सांसदों से रूस को ”आतंकवादी देश” के रूप में घोषित करने के साथ और अधिक सख्त प्रतिबंधों का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के हवाई क्षेत्र सुरक्षित हैं. यूक्रेन के 44 वर्षीय नेता जेलेंस्की ने वीडियोलिंक के माध्यम से निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ को संबोधित करते हुए ”ऐतिहासिक” भाषण दिया. जेलेंस्की का सांसदों ने खड़े होकर अभिवादन किया.

 

अमेरिकी अधिकारी ने कहा- रूस ने यूक्रेन के प्रतिरोध की ताकत को कम करके आंका

राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष खुफिया अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका का मानना है कि रूस ने आक्रमण शुरू करने से पहले यूक्रेन के प्रतिरोध की ताकत को कम करके आंका था. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में कई रूसियों के हताहत होने की आशंका है. नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक एवरिल हैंस ने कांग्रेस (अमेरिकी संसद) की एक समिति से कहा कि अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध में हार नहीं चाहते हैं, लेकिन उनकी जीत संघर्ष के प्रभाव को बढ़ा सकती है.