Breaking News

सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकवादियों को दबोचा, हथियार और एके-47 की गोली बरामद

जम्मू-कश्मीर  में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर तीन आतंकवादियों (Terrorist) को गिरफ्तार किया है. पुलवामा (Pulwama) में पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर लश्कर के 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान वागाम निवासी आमिर नजीर हजार, चिनार बाग पुलवामा के निवासी सुहैल अहमद भट और नासिर हुसैन के रूप में हुई है. तीनों आतंकवादी आरिफ हजार के सहयोगी के तौर पर काम कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के पास से एक ग्रेनेड और 13 राउंड एके-47 की गोली सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. पुलिस ने पुलवामा थाना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज अवंतीपोरा में भी आतंकवादियों के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकवादियों के साथियों की पहचान आकिब मंजूर बट, मुदासिर अहमद बट, गुलाम मोहम्मद अहंगेर (सभी हफ्फू त्राल के निवासी) और वारिस बशीर नजर (​शेख मोहल्ला चेवा उल्लर, त्राल) के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से तीन हथगोले भी बरामद किए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले रविवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा था कि उसने पुलवामा जिले में आतंकवादियों के लिए काम करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जैश-ए-मोहम्मद के गुट का पर्दाफाश किया है.

पुलवामा में दो आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और श्रीनगर जिलों में सुरक्षा बलों ने फरवरी में अलग-अलग अभियानों में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक विशेष सूचना के आधार पर रहमू इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि उसकी पहचान पुलवामा के रोहमू के रहने वाले इरफान यूसुफ डार के रूप में हुई थी.