Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस संगोष्ठी का हुआ आयोजन

रिपोर्ट : भक्तिमान पाण्डेय : अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस 8 मार्च 2022 के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद,ब्रज उत्तर प्रान्त, NCR1 के द्वारा महिलाओं के ही विषय आधारित प्रांतीय महिला संगोष्ठी “अभिव्यक्ति” ( आधुनिक महिला दिशा और दशा) विषय पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। संगोष्ठी में अनेक महिलाओं के विचारों तथा महिलाओं के सुरक्षा,सम्मान और स्वाबलम्बन पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ तरुण शर्मा राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ncr-1 के द्वारा एवं मातृशक्ति डॉक्टर दिव्या लहरी राष्ट्रीय सदस्य महिला एवं बाल विकास प्रकल्प के द्वारा संयुक्त रुप से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सम्पन्न किया गया ।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गणेश वंदना एवं ब्रज की होली रही जिसको सभी अतिथियों के द्वारा भूरी भूरी सराहा गया। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु “अभिव्यक्ति” रही जिसमें विषय- “आधुनिक महिला दिशा एवं दशा” विषय पर 15 प्रतियोगियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे विषय से संबंधित वक्ताओं के विचारों को साझा किया गया जिसके अंतर्गत अलीगढ़ शाखा से डॉक्टर मीरा वार्ष्णेय, सुगंधा शाखा से मंगलेश यादव ,प्रगति शाखा से विवेक वार्ष्णेय,आई डब्ल्यू सी मंजरी से सुनीता वार्ष्णेय, आई डब्ल्यू सी पहल से रोली वार्ष्णेय,आई डब्ल्यू सी मानसी से निधि अग्रवाल, अलीगढ़ लेडीज क्लब से मीनाक्षी जैन, आई एम ए से डॉ नम्रता भारद्वाज, डी एल सी से अंतरा जी, सुंदरम शाखा से पूनम पाली, शिवम शाखा से हेमलता वार्ष्णेय ,संस्कार शाखा से अनीता वार्ष्णेय, हाथरस शाखा से विनीता दुबे, और गायत्री परिवार से ममता चौहान के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार मीनाक्षी जैन, को द्वितीय पुरस्कार हेमलता वार्ष्णेय को तृतीय पुरस्कार अनीता वार्ष्णेय को प्राप्त हुआ ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिलाओं के बीच प्रश्नोत्तरी तथा लकी ड्रॉ रहे जिसमें सरला पालीवाल और तनुजा को आकर्षक पुरस्कार प्राप्त हुए। समाज में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई ऐसी महिलाएं, श्रीमती शालिनी चौहान, इन्दिरा गुप्ता,डॉ पुनीता गर्ग,कृष्णा गुप्ता, नीरजा सिंह, अलका अग्रवाल विनी ब्रज कौशिली, नेहा सिंह आदि नारी शक्तियां जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना अपना योगदान देकर समाज को लाभान्वित किया और जागरूक किया उनको कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।सुगंधा शाखा की अध्यक्ष नीलम शर्मा एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार वार्ष्णेय के द्वारा सभी अतिथियों का एवं वरिष्ठ दायित्व धारियों का स्वागत किया गया ।

प्रांतीय महासचिवआर सी नरूला, प्रांतीय महिला संयोजिका रश्मि सिंह , एवं शाखा अध्यक्ष नीलम शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रीजनल मंत्री महिला एवं बाल विकास सचिव श्रीमती योगेश वशिष्ट जी के द्वारा आधुनिक महिला की दशा और दशा के ऊपर महिलाओं के बढ़ते कदम किस ओर संबंधित लाभदायक जानकारी दी गई। अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मंत्री श्री नवीन कुमार जी द्वारा कामकाजी महिलाएं किस तरह परिवार और समाज से संतुलन बनाए हुए हैं इस विषय पर संबोधित किया। डॉ दिव्या लहरी द्वारा आधुनिक दिशा और दशा का सटीक व8वर्ण प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ncr-1 डॉ तरुण शर्मा जी द्वारा अपने महत्वपूर्ण के द्वारा महिलाओं की समाज मजबूत होती स्तिथि को सराहा गया तथा महिलाओं के स्वाबलम्बन को आवश्यक बताया गया।

मार्गदर्शक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला चेयरमैन एडवोकेट श्री सुनील खेड़ा जी द्वारा सभी को इस कार्यक्रम के आयोजन पर बहुत-बहुत बधाई दी। विशेष सानिध्य डॉ मंजू शर्मा , डॉ इंदु वार्ष्णेय और एड पूनम बजाज द्वारा प्राप्त हुआ जिन्होंने महिलाओं की विषय में आधुनिक महिलाओं की दशा और दिशा के विषय में अपने विचारों से सभी को लाभान्वित किया।सुगंधा शाखा की अध्यक्ष के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रांतीय कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद,सुगंधा शाखा, अलीगढ़ के आतिथ्य में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को जागरूक करने हेतु सभी महिलाओं को और उपस्थित अतिथियों को डस्टबिन भेंट कर जनजागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश वार्ष्णेय , संगठन मंत्री राजेश पालीवाल,प्रांतीय कोर कमेटी के सभी सदस्य, सुगंधा शाखा की सचिव मनीषा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनयना सिंह , वीरबाला राणा, नीता वार्ष्णेय, रोली वार्ष्णेय, वरिजा, तनुजा, सोनिया सिंह, सुषमा चौहान तथा कार्यकारिणी समिति सुगंधा शाखा की सभी सक्रिय सदस्यों, ने व विभिन्न शाखाओं के सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय योगदान देकर इस आयोजन को सफल बनाया । विभिन्न 15 क्लब से आए हुए मेंबर भी इस संगोष्ठी में उपस्तिथ थी।