भारत में कोरोना टीकाकरण चल रहा है, देश के बड़े-बड़े नेता टीकाकरण अभियान में कोरोना का टीका लगवा चुके हैं और अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है। देशभर में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण चालू है जिसमें 60 साल से ऊपर के लोगों को और 45 साल से ऊपर के उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है जिन्हें गंभीर बिमारियां हैं। इसके अलावा टीकाकरण के अगले चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा।