Breaking News

कोरोना की नई लहर से मचा हड़कंप, 2021 में तीसरी बार कोविड-19 के मामले 20,000 के पार

देश में कोरोना के मामलों में दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 22854 नए केस सामने आए हैं। भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11285561 हो गया है। आपको बता दें कि इस वर्ष यह तीसरा मौका है जब देश में कोरोना के 20000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में दो दिन देशभर में 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव केसों की संख्या में 4628 की बढ़ोतरी हुई है, देश में कोरोना संक्रमण के 189226 के सक्रिय मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 126 लोगों ने अपनी जान गंवा दी जिसके बाद यह आंकड़ा 158189 पहुंच गया है। भारत में अभी तक 10938146 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना के ताजा केस छह राज्य महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में मिले हैं, जहां कुल मामलों के 83.76 फीसदी केस देखने को मिले हैं।

भारत में कोरोना के सबसे अधिक केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। पहले भी कोरोना मामलों पर महाराष्ट्र पहले नंबर पर था। बुधवार को इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा 13659 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2252057 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52610 हो गई है। राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना के 13,395 केस सामने आए थे। उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी देखी जा रही थी। वहीं बुधवार को 9913 लोगों के ठीक होने के बाद कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2099207 हो गई है।