लगातार मानसून और पश्चिमी विक्षोभ का असर पंजाब के मौसम पर देखने को मिल रहा है। विभाग ने आने वाले दिनों में भी राज्य में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही आज कई जिलों में भारी बारिश और आंधी का भी अनुमान जताया है। कई जगहों पर सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं, लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है।
इसके चलते राज्य के तापमान में लगातार हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य के तापमान में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज़्यादा तापमान गुरदासपुर में दर्ज किया गया। यहाँ तापमान 35 डिग्री रहा, बाकी सभी ज़िलों में तापमान 35 डिग्री से नीचे है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 23 से 27 डिग्री के बीच रहा।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे राज्य में बारिश का असर देखने को मिलेगा। विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फाजिल्का, मुक्तसर और बठिंडा में तेज़ हवाओं और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इन 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह कल भी राज्य भर में बारिश की संभावना है। विभाग ने गुरुवार के लिए पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी दिनों में कुछ दिनों तक राज्य में विभिन्न स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा।