पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में बॉर्डर आउट पोस्ट (Border Out Post-BOP) रानिया में सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन का मार गिराया है। रविवार रात करीब 9.15 मिनट पर यह ड्रोन भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। ड्रोन का वजन करीब 12 किलो बताया जा रहा है। ड्रोन के साथ-साथ कुछ सामान भी बरामद किया गया है। हालांकि, वो क्या है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
बीएसएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 बटालियन के जवानों ने ड्रोन के इस घुसपैठ को नामाक किया है। ड्रोन ऑक्टा-कॉप्टर (8 प्रोपेलर) वाला है। जो कि भारी मात्रा में सामान को अपने साझ ले जाने में सक्षम है। ड्रोन के नीचे में कुछ बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, वो क्या है इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।
पंजाब के बॉर्डर इलाके में अभी तक कई ऐसे ड्रोन को मार गिराया गया है जबकि कई तो लापता भी हो गए थे। पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के बाद पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए हथियार और अन्य सामग्री भेजने के लिए अब ड्रोन का सहारा ले रहा है।
भारत में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान कितना बेचैन रहता है इसका अंदाजा आप इसे से लगा सकते हैं कि पड़ोसी देश ने पिछले नौ महीने में 191 ड्रोन भेजे हैं। इनमें से सात ड्रोन को भारतीय सेना ने मार गिराया है जबकि बाकी भागने में सफल रहे। केंद्र सरकार ने हाल ही में एक जानकारी साझा की है जिसमें सेना ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन के बारे में इनपुट साझा की है।
इनपुट में बताया गया था कि बॉर्डर पर देखे गए 191 ड्रोनों में से 171 ने पंजाब सेक्टर के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान सीमा के जरिए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किए, जबकि 20 ड्रोन जम्मू-कश्मीर में देखे गए। यह विमान 1 जनवरी 2022 से 30 सितंबर 2022 के बीच देखे गए हैं।