उत्तराखंड (Uttarakhand ) के बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों (Badrinath and Kedarnath Temples) समेत राज्य के कई रेलवे स्टेशनों (railway stations) और धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी (threat) वाला एक पत्र हरिद्वार रेलवे स्टेशन (Haridwar Railway Station) पर मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट (intelligence agencies alert) पर हैं. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूणा भारती ने रविवार को बताया कि साधारण डाक से भेजा गया यह पत्र 10 अक्टूबर को हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक को मिला था.
25 और 27 अक्टूबर को हमला करने का दावा
पत्र लिखने वाले ने अपना नाम जमीर अहमद लिखा है और खुद को आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद का स्वयंभू कमांडर होने का दावा किया है. पत्र में जम्मू कश्मीर के ‘जिहादियों’ के मारे जाने का बदला लेने का संकल्प जताया गया है. पत्र में दावा किया गया है कि ये हमले इस महीने की 25 और 27 अक्टूबर को किये जायेंगे. अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड में अधिकारियों को पहले भी इसी तरह के धमकी भरे पत्र मिले हैं लेकिन पहली बार इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक पत्र इस साल कांवड़ यात्रा के दौरान रुड़की में अधिकारियों को मिला था.
चेकिंग अभियान हुआ तेज
इस मामले को लेकर जीआरपी के एसपी अरुणा भारती ने कहा जो चिट्ठी हरिद्वार में मिली है उसमें कई स्टेशनों का जिक्र किया गया है. इसके अलावा चिट्ठी में हमारे धामों का भी जिक्र किया गया है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की चिट्ठी मिल चुकी हैं. रेलवे स्टेशन पर बार-बार चिट्ठी मिलना भी एक संकेत हो सकता है, क्योंकि पहली चिट्ठी और अबकी चिट्ठी में काफी समानता है. हालांकि हम दीपावली के त्योहार को देखते हुए लगातार चेकिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही हम लोगों ने एटीएस, बीडीएस टीम और अपने स्टाफ को भी बढ़ाया है. लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जा रहा है.