Breaking News

सोनाली फोगाट केस: रेस्टोरेंट का मालिक गिरफ्तार, ड्रग पैडलर भी पकड़ा गया

सोनाली फोगाट की मौत के मामले में बड़ा अपडेट हुआ है। गोवा में अंजुना बीच किनारे कर्लिस रेस्टोरेंट का मालिक गिरफ्तार किया गया है। कर्लिस रेस्टोरेंट के बाथरूम में ड्रग्स मिला था। इसके अलावा ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सिन्थेटिक ड्रग्स उसी बाथरूम से मिला जहां सोनाली गई थी। सोनाली फोगाट की अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं। पहले कहा जा रहा था कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है, जबकि बाद में शक की सुई PA सुधीर सांगवान पर घूम गई। अब यह पूरा मामला ड्रग थ्योरी पर आ गया है।

पुलिस का दावा है कि सोनाली फोगाट को उनके सहयोगियों ने जबरन MDMA ड्रग्स दी थी। इस मामले में एक बड़ी भी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुधीर को MDMA ड्रग्स देने वाले ड्राग पैडलर की पहचान कर ली गई है। सुधीर ने गोवा के रहने वाले इसी पैडलर से ड्रग्स ली थी। अब इस पैडलर की तलाश में अलग-अलग इलाको में छापेमारी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि सुधीर सांगवान काफी पहले से इस पैडलर के संपर्क में था।