Breaking News

PFI कैम्प में आतंक की ट्रेनिंग की आशंका, गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

PFI कैम्प यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसा है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं। निजामाबाद के PFI कैंप में संदिग्ध गतिविधियों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

पीएफआई कैंप में आतंक की ट्रेनिंग की आशंक है। इसके बाद गृह मंत्रालय भी सख्त एक्शन में आ गया है और जांच के लिए आदेश दे दिए हैं। इससे पहले पिछले महीने भी पीएफआई से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।

ये गिरफ्तार बिहार की पटना पुलिस ने की थी. इस दौरान उनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए थे। जिनसे पता चला था कि दोनों आतंकी वर्ष 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने और मुगलों का राज फिर से स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे थे। दोनों मार्शल आर्ट के नाम पर हथियार चलाने का ट्रेनिंग कैंप चला रहे थे। यह दोनों एक समुदाय विशेष के लोगों को आतंकी प्रशिक्षण देने का काम कर रहे थे।