Breaking News

हेमंत सोरेन ही रहेंगे CM , मोदी-योगी, अखिलेश-राबड़ी और उध्दव भी बन चुके हैं इसी तरह बिना चुनाव लड़े मुख्यमंत्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड (Jharkhand) में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ही राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे। इसके लिए हेमंत सोरेन पहले झारखंड के मुख्यमंत्री के पद से अपना इस्तीफा देंगे और उसके बाद एक बार फिर से झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद की विधिवत शपथ लेंगे। गौरतलब है कि झारखंड में सियासी संकट के बीच बैठकों का दौर जारी रहा है, इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भ्र्ष्टाचार में लिप्त होने के आरोप भी लगे ।

मोदी-योगी, अखिलेश-राबड़ी और उध्दव भी बन चुके हैं इसी तरह बिना चुनाव लड़े मुख्यमंत्री

बिना चुनाव लड़े किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने के क्रम में हेमंत सोरेन भारत में पहले नेता नहीं है। इससे पहले भी नाटकीय घटनाक्रम में भारत के कई राज्यों में इसी तरह बिना चुनाव लड़े, मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की जा चुकी है। गुजरात में नरेंद्र मोदी , यूपी में अखिलेश यादव , मायावती और योगी आदित्यनाथ, बिहार में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी यादव, नितीश कुमार इसके साथ महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे अबतक भारत में बिना चुनाव लड़े मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर चुके हैं।