बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसे ‘तालिबानी फरमान’ (‘Taliban decree’) कहकर निंदा की जा रही है. दरअसल, भरगामा थाना क्षेत्र के सिबरबनी पंचायत में एक युवक और महिला को ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा. इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया.
महिला का पति बाहर काम करता है. इस दौरान उसका कथित प्रेमी उससे मिलने पहुंचा था. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और तालिबानी तरीके से सजा दे डाली. महिला और युवक को खंभे से बांधकर सार्वजनिक रूप से पीटा गया और अपमानित किया गया. इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई. लोग खड़े तमाशा देखते रहे.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कुल 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. युवक जयनगर का रहने वाला है, जबकि महिला सिबरबनी में रहती है. दोनों ही शादीशुदा हैं.
घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?
इस मामले को लेकर अररिया के एसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि महिला-पुरुष को ग्रामीणों के द्वारा बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला सिमरबनी की रहने वाली है, जबकि लड़का जयनगर का रहने वाला है. दोनों शादीशुदा है. आपसी प्रेम-प्रसंग को लेकर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.