उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में एक अहम फैसला लिया है. ,सीएम ने कहा कि अनाथ और निराश्रित हुए बच्चे राज्य की संपत्ति हैं इसलिए सरकरा ने फैसला लिया है कि कोरोना महामारी से जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई है.
उनके भरण-पोषण सहित सभी तरह की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी. वहीं सीएम ने इस संबंध में सभी जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपी दी है. विभाग को कहा गया है कि वो इस संबंध में तत्काल विस्तृत कार्ययोजना तैयार करे.