Breaking News

सीएम योगी ने गोरखपुर मंदिर की ओर से राम मंदिर के लिए दिया 1 करोड़ 1 लाख का चंदा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर प्रवास पर हैं. दौरे के दूसरे दिन बुधवार सुबह सीएम योगी ने अपने गुरु गोरखनाथ के दर्शन करने किए. इसके साथ ही सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर की तरफ से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 1 लाख रुपये श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण के रूप में दी.

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है और इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से चंदा एकत्रित किया जा रहा है. बता दें कि सीएम योगी तीन दिन के गोरखपर प्रवास पर हैं. दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को लेकर उद्योगपतियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान गोरखपुर के कई उद्योगपतियों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया है. वहां मौजूद उद्यमियों और कारोबारियों ने कुल 5 करोड़ रुपये की सहयोग राशि समर्पित की.

बैठक से पहले सीएम योगी ने विधि विधान के साथ गुरु गोरखनथ की पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम योगी ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ एवं दिग्विजयनाथ की समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धा सुमन चढ़ाए. उसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए सीएम योगी गौशाला पहुंचे. जहां उन्होंने गायों के बीच करीब 15 मिनट का वक़्त बिताया.