रिपोर्ट :- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)। मोक्षायतन योग संस्थान की 100 दिन योग श्रृंखला के अन्तर्गत योग शिविरों की श्रृंखला में महिला योग शिविर ऐसे जोर पकड़ रहे हैं कि गली-गली योग गंगा बहती नज़र आ रही है। मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान की साधिका योगाचार्या अनिता शर्मा द्वारा सिर्फ एक दिन की अवधि का योग जागृति कार्यक्रम न करके पेपर मिल रोड, हिम्मतनगर, विनय विहार सहित निकट क्षेत्रों की मातृशक्ति के लिये दो सप्ताह का योग निदान व संस्कार शिविर किया गया जो आज संपन्न हुआ। जिसमें महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया और सात्विक आहार व संस्कारवान जीवन अपनाने का भी संकल्प लिया।
योग आचार्या अनिता शर्मा ने शिविर के अंतिम दिन इन योग साधिकाओं से कहा कि नारी रोगों को अपनी नीयती न समझें, स्वस्थ नारी ही समाज, परिवार व राष्ट्र का उत्थान कर सकती है। उन्होंने गुरुदेव स्वामी भारत भूषण का संदेश दोहराया कि एक आदमी को योग धारा से जोड़कर हम निसंदेह उस आदमी का भला करते हैं लेकिन एक बेटी को योग से जोड़कर हम दो परिवारों और पीढ़ी का भला करते हैं। अनिता शर्मा ने बताया कि संक्रामक साधक साधिका तैयार करने के लिए यह हर घर योग संस्कार अभियान योग दिवस तक निरंतर जारी रहेगा। शिविर में मधु बिष्ट, ममता चौहान, सीता मिश्रा, सुनयना तिवारी, शीला राणा, पूजा शर्मा, अक्षि, आयुषी आदि समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।