देश भर में अप्रैल माह से शादी के शुभ मुहुर्त स्टार्ट होने वाले हैं. ऐसे में सोना चांदी की खरीददारी तो लाजमी हैं. शादी सीजन के पास आते ही सोने चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रही है. सर्राफा बाजार में सोने के रेट (Gold Price) में 881 रुपये की तेजी दर्ज की गयी है. एमपी के इंदौर में भी सोने के भाव में 810 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गयी है. पटना के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 45,660.0 रहा है. यहां कल के भाव और आज के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
24 कैरेट सोने के भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिशन के अनुसार बीते दिन 24 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 44917 रुपये प्रति 10 ग्रान रहा. वहीं बात करें अगर 22 कैरट सोने के भाव बात तो इसका रेट 41146 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसका कारण , वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में हो रहे सुधार है, जिसके बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के रेट में 881 रुपये की तेजी देखी गयी और सोना 44,701 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसकी जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गयी है. बुधवार को सोना 43,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.
चांदी के रेट
चांदी का भाव में भी 1,071 रुपये की तेजी देखी गयी है, जिसके बाद चांदी का रेट 63,256 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. बीते दिन चांदी के रेट 62,185 रुपये प्रति किलोग्राम थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट में तेजी दिखी, जिसके बाद सोना 1,719 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.48 डॉलर प्रति औंस पर रही.
क्या है आपके शहर के रेट
शहर | सोने के रेट |
इंदौर | 46,590 रुपये |
पटना | 45,660.0 रुपये |
दिल्ली | 43,800 रुपये |
मुंबई | 43,370 रुपये |
कोलकाता | 44,290 रुपये |
चेन्नई | 42,380 रुपये |
बेंगलुरु | 41,650 रुपये |
लखनऊ | 43,800 रुपये |