कर्नाटक में राजनीतिक हलचल के बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने दावा किया है कि येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाया जा रहा है. सिद्धारमैया ने दावा किया है कि RSS येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद पर नहीं देखना चाहती है और उन्हें इस साल अप्रैल तक उन्हें सीएम पद से हटाया जाएगा. बता दें कि शनिवार को कर्नाटक दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि न सिर्फ बी एस येदियुरप्पा अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा करेंगे, बल्कि अगले चुनाव में भी बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी.
अमित शाह ने शनिवार को कहा था, “मैं कांग्रेस नेताओं के बयान पढ़ता रहा हूं कि कर्नाटक में यह होगा, वह होगा, लेकिन मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि बीजेपी सरकार न केवल पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी.” अमित शाह के इस बयान के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने कहा कि भले ही अमित शाह ने कहा हो कि बतौर सीएम येदियुरप्पा की पारी जारी रहेगी, लेकिन ये सिर्फ नाम के लिए है, संघ के नेताओं के अनुसार येदियुरप्पा को अप्रैल के बाद सीएम पद से हटा दिया जाएगा.
बता दें कि कर्नाटक में अभी बीजेपी के अंदरखाने में उठापटक चल रही है. हाल ही में राज्य में सीएम येदियुरप्पा ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है, लेकिन कई विधायक मंत्रिमंडल में जगह न मिल पाने की वजह से खुश नहीं हैं. हालांकि रविवार को अमित शाह ने येदियुरप्पा की सार्वजनिक रूप से तारीफ की थी और कहा था कि उनकी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई काम किए हैं और केंद्र की सभी योजनाओं को अपने यहां लागू किया है.