Breaking News

परिजनों का बड़ा आरोप -कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद वार्ड ब्वॉय की मौत, सामने आया CMO का बयान, कही ये बड़ी बात !

मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद वार्ड ब्वॉय की मौत के मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि मौत की वजह हार्ट अटैक है. मुरादाबाद जिला अस्पताल में तैनात 48 साल के वार्ड ब्वॉय महिपाल की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बता दें कि 16 जनवरी को वार्ड ब्वॉय महिपाल को कोरोना का टीका लगाया गया था. रविवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

महिपाल के परिजनों का कहना है कि तबीयत बिगड़ते देख उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल के सीएमओ ने आजतक से रविवार को कहा था कि वैक्सीन का कोई रिएक्शन मालूम नहीं होता है, उनके मौत के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिपाल पहले कोरोना से संक्रमित नहीं थे.