कोरोना के चलते देश में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों को लेकर अब सियासत गरमा गई है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को वैक्सीन की अलग-अलग कीमत (Vaccine Price) वसूले जाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
ममता ने कहा कि एक देश, एक पार्टी, एक नेता का नारा बीजेपी हमेशा लगाती रहती है लेकिन जिंदगी बचाने के लिए उनके पास टीके की एक कीमत नहीं है. हर भारतीय को उम्र, जाति, नस्ल, निवास स्थान से परे मुफ्त में टीके की जरूरत है. भारत सरकार कोविड-19 टीके की बस एक कीमत (Vaccine Price) तय करे चाहे उसे केंद्र खरीदे या राज्य.
वहीं इसी बीच बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी है. माता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं खिलाड़ी नहीं हूं लेकिन मैं जानती हूं कि कैसे खेला जाता है. मैं इससे पहले लोकसभा में शानदार खिलाड़ी रह चुकी हूं. सीएम ने कहा, ‘हम अपने बंगाल को दिल्ली के दो गुंडों के सामने सरेंडर नहीं कर सकते हैं.’