बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) खत्म होने के बाद अब आने वाले भविष्य पर सबकी निगाहें गड़ी हुई है. इस बार एग्जिट पोल के हिसाब से नीतीश सरकार का राजनीति से पत्ता साफ होता दिख रहा है. जबकि महागठबंधन वाली पार्टी सरकार बनाती दिख रही है. फिलहाल सरकार किसकी बनेगी ये तो आज मतगणना के बाद तय हो जाएगा. लेकिन चुनाव नतीजों से पहले ही तेजस्वी के गुणगान शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुकी शिवसेना भी तेजस्वी के सुर में सुर मिलाती दिखाई दे रही है. यही नहीं शिवसेना (Shiv Sena) इस बात को लेकर इतना ज्यादा खुश है कि इसका अंदाजा आप मुखपत्र सामना में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जीत को लेकर की गई भविष्यवाणी को देखकर लगा सकते हैं.
दरअसल शिवसेना ने अपने पत्र के जरिए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत चुके जो बाइडेन (Joe Biden) से कर दी है. यही नहीं शिवसेना ने मौजूदा देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भी जमकर हमला बोला है. शिवसेना (Shiv Sena) ने सामना में ‘तेजस्वी और बाइडन!…अटल सत्तांतर’ शीर्षक से एक लेख छापा है, जिसमें लिखा गया है कि, ‘सत्तांतर का शासन काल पूरा हो चुका है. इसके साथ ही हिंदुस्तान के बिहार में भी उसी तरह से सत्तांतर होने के साफ नतीजे दिखाई दे रहे हैं. जिस तरीके से अमेरिका में देखने को मिला. पीएम मोदी और नीतीश कुमार जैसे कई नेता भी युवा तेजस्वी यादव के आगे कोई जादू नहीं दिखा पाए. झूठ के गुब्बारे हवा में छोड़े गए, वो हवा में ही गायब हो गए.’
पीएम मोदी-नीतीश कुमार पर कसा तंज
यही नहीं शिवसेना ने ये भी लिखा कि, ‘बिहार के चुनाव को जनता ने अपने हाथ में ले लिया और पीएम मोदी (PM Modi) से लेकर नीतीश कुमार जैसे नेता के आगे झुकने से साफ इनकार कर दिया. लेकिन तेजस्वी यादव जब सभा कर रहे थे तब लोगों की अथाह भीड़ पहुंच रही थी. लेकिन पीएम मोदी और नीतीश कुमार जैसे नेता निर्जीव मटको के सामने गला फाड़ रहे थे. इस तरह की तस्वीर देश के लोगों ने भी देखी है. इसलिए बिहार में फिर से जंगलराज आया, और ऐसा डर दिखाकर गया. लेकिन इसके बावजूद जनता ने मानो स्पष्ट कर दिया कि, पहले तुम जाओ, जंगलराज आया भी तो हम निपट लेंगे!’