रिपोर्ट- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
देवबंद। मेपल्स एकेडमी के प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ विद्यार्थियों की रूचि अनुसार उनके भीतर छुपी कला को उजागर करने हेतु विद्यालय में चल रही पांच दिवसीय मनोदर्पण श्रृंखला का समापन किया गया। इस दौरान पांच दिन तक चली मनोदर्पण श्रंखला में सभी विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिसमें महेंदी, ड्राईंग, ज्वैलरी मेकिंग, रंगोली, कविता पाठ, क्ले मॉडल, फेस पेंटिग, कैलिग्राफी आदि गतिविधियों में सभी विद्यार्थियों ने बढ -चढकर हिस्सा लिया। इसी दौरान हब ऑफ लर्निंग कार्य क्रम में दूसरे विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने भी इस मनोदर्पण श्रृंखला में मेपल्स एकेडमी के विद्यार्थियो के
साथ प्रतिभाग किया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. चित्रा जोशी ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।