विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में जुटीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साध बड़े संकेत दे दिये हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि जल्दी ही फिल्ड में काम कर रहे लोगों को साथ लेकर एक नया विपक्षी गठबंधन सामने आएगा। कांग्रेस पार्टी और नेतृत्व का बिना नाम लिए ममता बनर्जी ने कहा कि जितनी मजबूती के साथ उन्हें भाजपा से लड़ना चाहिए उतनी मजबूती के साथ वो नहीं लड़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब कोई यूपीए यानी यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस नहीं है।
ममता बनर्जी ने कहा अगर मैं देश में लोगों से मिल रही हूं तो इसमें समस्या क्या है। कुछ ऐसी पार्टियां और लोग हैं जो कुछ नहीं करते हैं। आधा समय तो वो विदेश में गुजारते हैं। कुछ नहीं करते। ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह बात कही। ममता बनर्जी ने इशारों-इशारों में कहा है कि कांग्रेस के पास बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कोई रणनीति नहीं है। ममता बनर्जी ने पूर्व जजों, कलाकारों और कॉमेडियन्स के साथ बैठक भी की है। सिविल सोसायटी के साथ बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने कांग्रेस से कहा था कि हमारे पास सलाहकारों की टीम होनी चाहिए…लेकिन उनलोगों ने मेरी नहीं सुनी। मैंने उनसे 6 बार कहा कि इस तरह की एक कमेटी बनाएं।