सोने का शौक सिर्फ महिलाओं को ही नहीं होता बल्कि ऐसे कई पुरुष हैं, जो खूब सारा गोल्ड पहनना पसंद करते हैं. हरदोई के हरपालपुर तृतीय सीट से अपनी पत्नी के नामांकन में पहुंचे राजेश मिश्रा भी उन लोगों में शामिल हैं. राजेश ने 500 ग्राम से ज्यादा सोने के गहने पहने हुए थे. जिनकी कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा की थी. सोने का शौक सिर्फ महिलाओं को ही नहीं होता बल्कि ऐसे कई पुरुष हैं, जो खूब सारा गोल्ड पहनना पसंद करते हैं. हरदोई के हरपालपुर तृतीय सीट से अपनी पत्नी के नामांकन में पहुंचे राजेश मिश्रा भी उन लोगों में शामिल हैं. राजेश ने 500 ग्राम से ज्यादा सोने के गहने पहने हुए थे. जिनकी कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा की थी.
राजेश मिश्रा जब अपनी पत्नी के साथ नामांकन भरने आए तो वो पूरी तरह से सोने से लदे हुए थे. जैसे ही कलेक्ट्रेट में आए तो लोग उन्हें हैरानी भरी नजरों से देखते रहे गए. सोने के जेवरों के शौकीन राजेश मिश्रा ने बताया कि वो साल 2005 से इतना सोना पहनकर घूम रहे हैं. राजेश मिश्रा हरपालपुर से पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं. फिलहाल वो पत्नी के नामांकन में आए और चर्चा का विषय बन गए. उत्तर प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव होने हैं, जिसके लिए राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हुए हैं. पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव के लिए हर कोई अपनी तरीके से तैयारी करने में जुटा है. प्रत्याशी अपने अनोखे तरीके से लोगों को अपनी तरफ खींचने में लगे हैं. कौन मारेगा बाजी ये तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन जनता किसी भी तरह के लुभावनी बातों में नहीं आने वाली है.